सर्च इंजन Google के CEO सुंदर पिचाई पर FIR दर्ज कराई गई है. इंतकाम और अंदाज जैसी मशहूर फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने Sundar Pichai के साथ Google के दूसरे कर्मचारियों के खिलाफ एक FIR दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: Budget 2022: खुल सकता है किसानों के लिए तोहफों का पिटारा, किसान क्रेडिट कार्ड के सीमा बढ़ने की उम्मीद
सुनील दर्शन ने यह FIR उनकी एक फिल्म एक दिवाना था के Youtube पर कॉपीराइट उल्लंघन मामले में दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में Film Maker ने कहा कि उन्होंने फिल्म एक दिवाना था के अधिकार किसी बेचे नहीं थे, लेकिन फिर भी उनकी फिल्म Youtube पर देखी जा रही है, और उसे लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं.
दर्शन ने कहा कि, उन्होंने कई बार इस बारे में Google और Youtube से शिकायत की, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस वजह से मजबूरन उन्हें कानूनी रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है. इस पूरे मामले पर Google ने कहा कि, उनके पास एक सेट मैकेनिज्म है, जिसका इस्तेमाल Copyright Owner, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने कंटेट की सुरक्षा के लिए कर सकते हैं.