Hero MotoCorp Share: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (Hero MotoCorp) के वर्तमान सीईओ, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सोमवार (9 अक्टूबर) FIR दर्ज की है. FIR की खबर सामने आने के बाद आज हीरो मोटोकॉर्प के शेयर्स में 3% से ज्यादा की गिरावट देखी गई जिसके साथ ही ये कंपनी आज की टॉप इंडेक्स लूजर भी रही.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में हीरो मोटोकॉर्प, पवन मुंजाल और तीन अन्य के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में ये केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि ये एफआईआर 2010 से पहले के एक पुराने मामले में की गई है. यह मामला एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) द्वारा पवन मुंजाल के खिलाफ की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित नहीं है. हीरो मोटोकॉर्प ने CNBC-TV18 को बताया कि ये FIR 2010 से पहले के एक पुराने केस में की गई है. इस मामले का अभी चल रही मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित किसी भी जांच और टैक्स जांच से कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के केस में की कार्रवाई
बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पवन मुंजाल समेत कुछ लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी. ईडी ने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) से इनपुट मिलने के बाद ये कार्रवाई की थी. DRI ने पवन मुंजाल के एक करीबी को भी अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था.
हीरो मोटोकॉर्प 2001 में एक कैलेंडर ईयर में यूनिट्स के सेल के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनी. लगातार 20 सालों से ये टॉप पर ही बनी हुई है. हीरो मोटोकॉर्प का एशिया, अफ्रीका, दक्षिण व मध्य अमेरिका के 40 से ज्यादा देशों में कारोबार है. कंपनी के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं जिनमें से 6 भारत में हैं.