Starbucks employee leaked recipe: पॉपुलर ग्लोबल कॉफी चेन स्टारबक्स (Starbucks) के एक एक्स-एम्प्लॉई ने सोशल मीडिया पर कंपनी की स्पेशल ड्रिंक्स की रेसिपी और मेन्यू रिवील कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में इस कर्मचारी को जॉब से निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसने ये रेसिपी ऑनलाइन लीक की है.
रेसिपी को किस एंप्लॉयी ने लीक किया है और उसे किस वजह से नौकरी से निकाला गया था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
बता दें कि इससे पहले भी कई कर्मचारियों ने टिकटॉक पर जाकर मेन्यू जैसी जानकारी रिवील की है. वैसे तो रेसिपी शेयर करने में किसी कानून का कोई उल्लंघन नहीं होता है, लेकिन अगर इससे किसी नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट का उल्लंघन होता है तो कर्मचारी को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है.
इन लीक हुई रेसिपीज में ये भी बताया गया है कि कौनसा ड्रिंक बनाने के लिए कौनसी चीजें कितनी मात्रा में डालनी हैं.
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को खूब सारे रिएक्शन मिले. एक यूजर ने लिखा, अब हम अपनी ड्रिंक्स बनायेंगे और उसे 'होमबक्स' नाम देंगे. वहीं, कई यूज़र्स ने कर्मचारी को धन्यवाद कहा. वहीं कई ने उस कर्मचारी के प्रति सहानुभूति जताते हुए चिंता जाहिर की कि अब उसका क्या होगा.
बता दें कि स्टारबक्स की वाइट चॉकलेट मोचा, कोकोनट मिल्क वैनिला लैटे, वैनिला स्वीट क्रीम कोल्ड ब्रीयू कॉफी जैसी ड्रिंक्स की रेसिपी लीक हुई है.
ये भी पढ़ें: पैकिंग के लिए न्यूज़पेपर्स का इस्तेमाल तुरंत करें बंद, त्योहारी सीजन से पहले FSSAI ने दी चेतावनी