अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर की क्राइसिस थमने का नाम नहीं ले रही है. सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के बाद अब तीसरे बैंक यानी First Republic Bank की भी हालत खराब है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के स्टॉक 61.83% की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं First Republic Bank Stock की कीमत में 74.25% की गिरावट आई है.
सैनफ्रांसिस्को के बैंक ने रविवार को स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि First Republic Bank को JP Morgan Chase & Co आर्थिक मदद दे सकता है. जिससे बैंक अपनी लिक्विडिटी को मेंटेन कर सकेगा.