FirstCry Founder Supam Maheshwari: ऑनलाइन बेबी प्रॉडक्ट बेचने वाली फर्स्टक्राई.कॉम (FirstCry.com) समेत देश की तीन यूनिकॉर्न कंपनियों के फाउंडर सुपम माहेश्वरी (Supam Maheshwari) के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले की जांच की जा रही है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. सुपम माहेश्वरी फर्स्टक्राई के अलावा Globalbees Brands Ltd और Xpressbees के भी फाउंडर हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सुपम माहेश्वरी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि फर्स्टक्राई के इक्विटी के ट्रांजेक्शन से संबंधित 5 करोड़ डॉलर से अधिक का टैक्स उन्होंने क्यों नहीं भरा है.
ये भी पढ़ें: मैनकाइंड फार्मा के नई दिल्ली ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड, शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट
फर्स्टक्राई के फाउंडर के साथ-साथ आईटी विभाग ने इस कंपनी के कम से कम 6 निवेशकों से भी पूछताछ की है. इनमें प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल मैनेजमेंट कंपनी और सुनील भारती मित्तल का फैमिली ऑफिस भी शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक, माहेश्वरी इस मामले को सेटल करने के लिए टैक्स विभाग से बातचीत कर रहे हैं.
बता दें कि फर्स्टक्राई को 31 मार्च, 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष में पहली बार मुनाफा हुआ था. इससे पहले कई साल तक उसे नुकसान हुआ था. फर्स्टक्राई देश के उन कुछ स्टार्टअप में शामिल है जो ऑपरेशनल लेवल पर मुनाफे में आने के बाद आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: कम होने का नाम नहीं ले रही महंगाई, बारिश कम होने से बढ़ सकते हैं दलहन- तिलहन के दाम