Flair Writing IPO Listing: आईपीओ मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज के बाद आज यानी 1 दिसंबर को पेन बनाने वाली फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज की शानदार लिस्टिंग हुई है. फ्लेयर राइटिंग के IPO के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर 65.5 फीसदी के साथ जबरदस्त प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. साथ ही NSE पर शेयरों ने 64.80 फीसदी के साथ 501 रु. पर डेब्यू किया है.
बीएसई पर ये 503 रु. पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 304 रुपए था.
फ्लेयर राइटिंग का IPO 22 नवंबर को खुला था और 24 नवंबर को बंद हुआ था. इश्यू 46.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसे 20,400 करोड़ रुपए की बोलियां मिलीं थी. IPO का प्राइस बैंड 288 रु. से 304 रु. था. एक लॉट में 49 शेयरों के लिए निवेशक बोली लगा सकते थे.
कंपनी का मकसद इस आईपीओ के जरिए 593 करोड़ रुपए जुटाना था. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल गुजरात के वलसाड में नया प्लांट लगाने, कंपनी और इसकी सहायक कंपनी के कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
बता दें कि फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज 1976 में बनी थी जो कि राइटिंग इंस्ट्रूमेंट, जैसे जेल पेन, बॉल पेन, मेटल पेन, रोलर पेन बनाती है. इसके कारोबार की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में इसने 130.3 करोड़ पेन बेचे थे. इसमें से 97.5 करोड़ पेन की बिक्री घरेलू मार्केट में ही हुई थी और बाकी की 25.18 फीसदी सेल्स देश के बाहर हुई थी.
ये भी पढ़ें: टाटा टेक के आईपीओ में पैसा लगाने वालों की चांदी, 700 रु. प्रति शेयर का मिला फायदा