Flight Ticket Offers: हवाई सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. लो-कॉस्ट एयरलाइन गो फर्स्ट (GO FIRST) अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर (Flight Ticket Offers) लेकर आई है. कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है.
गो फर्स्ट की यह सेल 21 फरवरी से 24 फरवरी तक के लिए चलाई गई है. इसके तहत आप 12 मार्च से 30 सितंबर 2023 तक की हवाई यात्रा के लिए एडवांस एयर टिकट (Air Ticket Discount) बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह सेल घरेलू और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों के लिए शुरू की है. इस ऑफर के तहत यात्री 1,199 में घरेलू यात्रा और 6,139 रुपये में इंटरनेशनल यात्रा कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत टिकट बुकिंग कराने पर कोई अन्य ऑफर्स या डिस्काउंट लागू नहीं होगा.
वहीं इंडिगो ने भी सस्ती फ्लाइट टिकट की जानकारी अपने वेबसाइट और ट्विटर पर दी है, टिकट की बिक्री 25 फरवरी तक जारी रहेगी. ऐसे में कोई यात्री बुकिंग कराता है तो, वह 13 मार्च से 13 अक्टूबर 2023 तक सफर कर सकता है.