Flights to Agra: अब आगरा से जयपुर और अहमदाबाद के लिए रोजाना फ्लाइट मिलेगी. दरअसल आगरा से जयपुर जाने वाली फ्लाइट साढ़े तीन साल से और अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट ढाई महीने से बंद है. एक नवंबर से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से जयपुर और अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट अब शुरू होने जा रही है. इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) जल्द ही इन रूट पर शुरू होने वाली फ्लाइट्स का किराया जारी करेगी.
ये भी पढ़ें: फ्लाइट्स की टिकट हो सकती हैं महंगी, 14% तक बढ़ गए जेट फ्यूल के दाम
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, एयरपोर्ट के डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि विंटर शेड्यूल जारी हो गया है. वर्तमान में लखनऊ, भोपाल, मुंबई, बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सर्विस उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: G20 समिट के दौरान इस-इस दिन घर से काम कर पायेंगे कर्मचारी, कंपनियों ने दी 'वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा
बता दें कि मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का विस्तार किया है जिनमें दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस और झांसी-आगरा एक्सप्रेस भी शामिल हैं. दिल्ली इंटरसिटी मंगलवार यानी 5 सितंबर से ग्वालियर तक जाएगी. वहीं, झांसी-आगरा एक्सप्रेस मथुरा तक चलेगी. यह ट्रेन राजा की मंडी, बिल्लोचपुरा, रुनकता, कीठम, दीन दयालधाम, फरह, बाद स्टेशन में रुकेगी.
इटावा-आगरा मेमू ट्रेन मथुरा तक जाएगी. उन्होंने बताया कि बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, आगरा छावनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, भूतेश्वर स्टेशन में मंगलवार से 9 सितंबर तक एक मिनट तक रुकेगी.
ये भी पढ़ें: यस बैंक के शेयर में 2 दिन से लगातार आ रही जबर्दस्त तेजी, जानें वजह