Walmart के मालिकाना हक में आ चुकी भारतीय E-commerce फर्म Flipkart अपना IPO लॉन्च (Flipkart IPO Launche) करने जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि, इस IPO के जरिए Flipkart साल 2023 तक अमेरिकी शेयर मार्केट में लिस्टिंग की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! बढ़ सकती है Saving और FD पर ब्याज दरें, RBI लेगी यह अहम फैसला?
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक Flipkart ने आंतरिक रूप से अपने IPO की वैल्युएशन को लगभग एक तिहाई बढ़ाकर 60-70 बिलियन डॉलर कर दिया है. भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में Amazon को टक्कर दे रही Flipkart के IPO की वैल्युएशन पहले 50 बिलियन डॉलर की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने दो नए बिजनेस ऑनलाइन हेल्थ सर्विसेज और यात्रा बुकिंग पर ध्यान दे रही है, जिस वजह से IPO आने में देरी हो लही है. इसके अलावा Russia-Ukraine War की वजह से वैश्विक बाजार में उथल-पुथल से भी Flipkart अपने IPO लॉन्चिंग को टाल रहा है.