Flying Car में उड़ान भरने का ख्वाब जल्दी ही हकीकत बनने वाला है. 160kmh से ज्यादा की रफ्तार और 2,500m से ऊपर की ऊंचाई क्षमता वाली यह हाइब्रिड कार एयरक्राफ्ट, एयरकार, BMW इंजन से लैस है और नियमित पेट्रोल ईंधन पर चलती है. सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 70 घंटे की उड़ान परीक्षण और 200 से अधिक टेक-ऑफ और लैंडिंग का मुआयना किया गया.
ये भी पढ़ें: कॉलेज के दिनों में फिल्म मेकर बनना चाहते थे Anand Mahindra, ट्वीट में किया खुलासा
इस कार के निर्माता प्रो स्टीफन क्लेन ने कहा कि, Air Car को सर्टिफिकेट मिलने से इस तरह के कारों के बड़े उत्पादन के अवसर के द्वार खुले हैं. पिछले साल जून में Flying Car ने स्लोवाकिया में नाइट्रा और ब्रातिस्लावा, के बीच 35 मिनट की उड़ान भरी थी.
जल्द ही इसके द्वारा पेरिस से लंदन के लिए उड़ान भरने की योजना बनाई जा रही है. साथ ही इसका इस्तेमाल Air Taxi के तौर पर भी हो सकता है.
सोमवार को, Boing ने ऐलान किया कि, वह Google के सह-संस्थापक लैरी पेज द्वारा लॉन्च की गई एयर-टैक्सी कंपनी, विस्क में 450 मिलियन डॉलर का निवेश कर रही है.