Finance Minister on Food inflation: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि खाने-पीने की चीजों के दाम कम किए जायें. वित्त मंत्री ने पार्लियामेंट में अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही चर्चा के दौरान ये बयान दिया.
वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई को कम करने के लिए दाल, टमाटर और प्याज जैसी ज़रूरी खाने-पीने की चीजों की सप्लाई बढ़ाने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं. तुअर और उड़द जैसी दालों के हाल ही में हुए इंपोर्ट से कीमतें कम हो सकती हैं. वित्त मंत्री के मुताबिक, तुअर दाल का आयात मोज़ाम्बिक से किया गया है और करीब 3 लाख टन उड़द दाल म्यांमार से खरीदी जाएगी. साथ ही मार्केट में मूंग दाल के स्टॉक को रिलीज करने के लिए कोशिशें जारी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 2 लाख टन प्याज खरीदी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: जल्द 70 रुपये में मिलेगा 1 किलो टमाटर, वित्त मंत्री ने संसद में दी जानकारी
टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए किए जा रहे उपायों पर वित्त मंत्री ने कहा कि नेपाल पर लगाए गए इंपोर्ट बैन को हटाकर वहां से टमाटर खरीदना शुरू किया है. नेपाल से आयात किए टमाटर की पहली खेप शुक्रवार यानी 11 अगस्त तक वाराणसी, लखनऊ और कानपुर पहुंच सकती है.
ये भी पढ़ें: जुलाई में वेज थाली हुई 34 फीसदी महंगी, टमाटर के बढ़ते दाम रहे बड़ी वजह
साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) इस हफ्ते के आखिरी में दिल्ली-NCR में 70 रुपए प्रति किलो की रेट पर टमाटर बेचने की योजना बना रहा है. उन्होने कहा कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में टमाटर की होल सेल प्राइस 100 रुपये से भी कम हो चुकी है.
बता दें कि गुरुवार को रिजर्व बैंक ने भी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के फैसलों की जानकारी देते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव न करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: टमाटर की कीमतों में फिर आया उछाल, दिल्ली में मदर डेयरी के स्टोर पर टमाटर ₹259 प्रति किलो