रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों (Passengers) को अब स्टेशन पर खाने-पीने के सामानों (Food and Drink) के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने खर्च करने पड़ सकते हैं. दरअसल, उत्तर रेलवे (Railway) ने करीब 10 साल बाद बाजार का सर्वे करना शुरू कर दिया है. इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर स्टेशन पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों (Food Items) की नई दरें तय होंगी. उत्तर रेलवे (Railway) ने इसके लिए सभी डिवीजन (Division) से सर्वे रिपोर्ट मांगी है. उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक प्रस्तावित नई दरों की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी जाएगी, जहां इस पर अंतिम मुहर लगेगी.
ये भी पढ़ें : Cobra Viral Video: महिला ने कोबरा को मारी चप्पल, मुंह में सैंडल दबाकर रफूचक्कर हुआ सांप
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर 10 साल में रेलवे स्टेशन पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की कीमत रिवाइज करनी होती है. साल 2012 में दिल्ली डिवीजन के प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की दर बाजार का आकलन करने के बाद तय की गई थी.
ये भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri case: केन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को फिर झटका, SC ने क्यों नहीं दी जमानत?
बताया जा रहा है कि इस बार खाद्य पदार्थों की नई कीमतें ज्यादा होंगी, क्योंकि पिछले 10 साल के मुकाबले महंगाई तेजी से बढ़ी है. जिसकी मार अब स्टेशन पर यात्रियों को झेलनी पड़ सकती है. दरअसल दिसंबर में नई प्रस्तावित दरों पर रेलवे बोर्ड में उच्च अधिकारी चर्चा करेंगे. अगर इसमें अफसरों की सहमति बनी तो नई दर के प्रस्ताव पर फैसला हो जाएगा.