Savitri Jindal: 74 साल की उम्र में भारत की सबसे अमीर महिला होने का ताज एक बार फिर सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) के सिर पर सजा है. दरअसल, Forbes ने 2024 के लिए दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट (Forbes 2024 List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में 200 भारतीयों को जगह मिली है.
सावित्री जिंदल ने 2 पायदान की लगाई छलांग
Forbes के मुताबिक, सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) इस साल 2 पायदान ऊपर की छलांग लगाते हुए भारत के सबसे अमीर लोगों में चौथे नंबर पर आ गई हैं. हालांकि महिलाओं की अगर बात करें तो वो 33.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत की सबसे अमीर महिला बनी हुई हैं. पति ओम प्रकाश जिंदल की मृत्यु के बाद, सावित्री जिंदल ने अपने परिवार के बिजनेस साम्राज्य, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) की कमान संभाली.
हाल में BJP ज्वाइन की
बता दें कि ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल का राजनीति से भी जुड़ाव है. हाल में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का कमल थाम लिया है.
Forbes World Billionaires List 2024
दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में 200 भारतीयों को जगह मिली है. जबकि पिछले साल तक ये संख्या 169 थी. इन भारतीयों की कुल संपत्ति रिकॉर्ड 954 अरब डॉलर है. पिछले साल की तुलना में 41 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. 2023 की लिस्ट में शामिल भारतीय अमीरों की कुल संपत्ति 675 अरब डॉलर थी.
एशिया के नंबर-1अमीर मुकेश अंबानी
Forbes की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया में नंबर वन अमीर उद्योगपति हैं. उनकी कुल संपत्ति 83 बिलियन डॉलर से बढ़कर 116 बिलियन डॉलर हो गई. जिससे वो 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने वाले पहले एशियाई बन गए. मुकेश अंबानी ने दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है, वो भारत और एशिया दोनों के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
ये भी पढ़ें: World Bank ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान...बताया इंडियन इकोनॉमी किस रफ्तार से बढ़ेगी?