हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenberg Report) की रिपोर्ट के बाद अब बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes Report) ने अडानी ग्रुप की कथित वित्तीय अनियमितता (financial irregularity) का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें: Brazil Floods: कार्निवल सीजन के बीच बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 20 से ज्यादा की मौत
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद अडानी ने सिंगापुर स्थित अपनी कंपनी के लिए एक रूसी बैंक से 240 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है, जिसके लिए गौतम अडानी की कंपनी के बेनामी स्टेक को गिरवी रखा, लेकिन इसकी जानकारी भारतीय बैंकों को भी नहीं दी गई.
ये भी दावा किया गया कि अडानी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनियों के केंद्र में भी विनोद अडानी हैं. इससे पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में भी विनोद अडानी पर फर्जी कंपनी चलाने, उन कंपनियों से अबरों डॉलर कमाने और फिर उन पैसों को अडानी ग्रुप में लगाकर ग्रुप की कंपनियों के शेयर का भाव बढ़ाने का आरोप है.