Forbes Rich List: बेटे की शादी में खूब लुटाए पैसे, फिर भी सबसे अमीर भारतीय बिजनेसमैन बने मुकेश अंबानी

Updated : Apr 03, 2024 18:53
|
Editorji News Desk

Forbes Rich List: फोर्ब्स की विश्व के अरबपतियों की लिस्ट में इंडियन बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम भारतीय अरबपतियों (Billionaires) में सबसे टॉप पर है. खबरों के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने हाल ही में बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani Pre Wedding) की प्री वेडिंग सेरेमनी में करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च किए. बावजूद इसके उनका नाम भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल है. बुधवार को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट फोर्ब्स (Forbes) ने जारी की. मुकेश अंबानी इकलौते ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इसके साथ ही गौतम अडाणी (Gautam Adani) दूसरे अमीर भारतीय बिजनेसमैन बन गए हैं.

लिस्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 116 बिलियन डॉलर के आसपास है. गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं. फोर्ब्स की ग्लोबल लिस्ट में वह 17वें स्थान पर है. उनकी नेट वर्थ 84 बिलियन डॉलर है.

शिव नादर (Shiv Naadar) तीसरे सबसे अमीर भारतीय हैं, जिनकी नेट वर्थ 36.9 बिलियन डॉलर है. सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) 33.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चौथी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं. दिलीप संघवी (Dillip Sanghavi) 26.7 बिलियन डॉलर की संपत्ती के साथ पांचवें सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं.

बता दें कि इस साल 200 भारतीयों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई, जबकि पिछले साल इस सूची में 167 भारतीयों को जगह मिली थी. इन सभी भारतीयों की कुल संपत्ति 954 बिलियन डॉलर के आसपास है.

फोर्ब्स की लिस्ट में बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) नंबर वन पर हैं, जो कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. बर्नार्ड अर्नाल्ट फ्रांस के बिजनेसमैन और लग्जरी फैशन ब्रांड LMVH के मालिक हैं. उन्होंने एक्स, स्टारलिंक और टेस्ला जैसे ब्रांड के मालिक एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए फोर्ब्स की लिस्ट पर टॉप का स्थान हासिल किया है.

इसे भी पढ़ें- Forbes: 74 साल की बुजुर्ग हैं भारत की सबसे अमीर महिला, अरबों की है संपत्ति
 

Forbes list

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study