लंदन स्थित अडानी ग्रुप (Adani Group) से जुड़ी एलारा कंपनी (Elara Capital Plc) से ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के छोटे भाई लॉर्ड जो जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है. अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) FPO से जुड़ी एलारा कंपनी में जो जॉनसन (Boris Johnson) बतौर कार्यकारी निदेशक सेवाएं दे रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो जॉनसन ने कहा कि उन्हें कंपनी में अच्छी स्थिति का आश्वासन मिला था लेकिन डोमेन एक्सपर्टीज़ (Domain Expertise) की कमी के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया. जॉनसन बोले कि कंपनी को फाइनेंशियल रेग्यूलेशन में अधिक पारदर्शिता की जरूरत है.