Parag Agarwal Files Case against Elon Musk: एक्स (ट्विटर), टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क के खिलाफ ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने चार पूर्व अधिकारियों के साथ मिलकर एलन मस्क पर 128 मिलियन डॉलर से अधिक का केस दर्ज किया है. पराग के साथ जिन लोगों ने मस्क पर केस दर्ज कराया है उसमें ट्विटर के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल, पूर्व लीगल चीफ ऑफिसर विजया गड्डे, और पूर्व जनरल काउंसिल सीन एडगेट का नाम शामिल है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मुकदमे में यह आरोप लगाया गया है कि एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के तुरंत बाद ही हजारों कर्मचारियों को बिना उचित कारण के नौकरी से निकाल दिया. रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि ऐसा मस्क ने कर्मचारियों को सही मुआवजा न देने के लिए किया. साथ ही इन अधिकारियों ने यह भी कहा है कि मस्क अपने बिल को नहीं भरते हैं. उन्हें लगता है कि नियम उन पर लागू नहीं होते हैं.
इस केस में ट्विटर की एक्सचेंज फाइलिंग को कोट करते हुए कहा गया है कि पराग अग्रवाल को हर महीने 1 मिलियन डॉलर की सैलरी मिलनी थी. इसके साथ ही उन्हें कंपनी के ऑफर लेटर में 12.5 मिलियन डॉलर के कंपनी स्टॉक देने का भी वादा किया गया था. समय सीमा से पहले ट्विटर के पूर्व सीईओ को पद से हटाने की स्थिति में 60 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने की बात भी कही गई है.
अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर का भुगतान करके ट्विटर को खरीद लिया था. बाद में मस्क ने कंपनी के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल सहित सीनियर अधिकारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया था