Foxconn: ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने वेदांता (Vedanta) से डील तोडने के एक दिन बाद ही ऐलान किया है कि वह भारत में 4-5 सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहती है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, फॉक्सकॉन ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री को इस बारे में जानकारी दी है.
रिपोर्ट में IT मिनिस्ट्री के एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से कहा गया है कि फॉक्सकॉन को प्रोसेस के बारे में पहले से पता है, इसलिए अगले 45-50 दिनों के अंदर फाइनल एप्लीकेशन सबमिट कर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती है.
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक फॉक्सकॉन अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात में स्थापित कर सकती है. साथ ही कंपनी यूनिट लगाने के लिए अन्य जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकती है.
ये भी देखें : Poverty in India: भारत में महज 15 साल में 41 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले, UN रिपोर्ट में दावा
फॉक्सकॉन ने कहा कि वह भारत के सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन प्लान के तहत इंसेटिंव के लिए अप्लाई कर सकती है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन ने कहा कि भारत सरकार के सेमीकंडक्टर एंड डिस्प्ले फैब इकोसिस्टम के तहत फाइनेंशियल इंसेंटिव का फायदा मिलेगा जिसके तहत यूनिट लगाने के लिए 50 फीसदी कैपिटल की मदद मिलेगी.
बता दें कि जुलाई 2022 में गुजरात सरकार ने भी सेमीकंडक्टर पॉलिसी 2022-27 का ऐलान किया था, जिसके तहत राज्य में सेमीकंडक्टर या डिस्प्ले फैब्रिकेशन मैन्युफैक्चरिंग में निवेश करने वालों के लिए बिजली, पानी और भूमि शुल्क पर भारी सब्सिडी देने का प्रस्ताव रखा था.
बता दें कि पिछले साल फॉक्सकॉन और वेदांता ने गुजरात में प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ 19.5 अरब डॉलर का MoU यानी मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन किया था. फॉक्सकॉन ने कहा था कि वह सरकार की 'मेक इन इंडिया' (Make in India) पहल का पूरा सपोर्ट करती है.