Fractional Investing : युवा निवेशक कर रहे है इसमें निवेश, जानिए क्या होती है 'फ्रैक्शनल इन्वेस्टिंग'

Updated : May 23, 2024 16:30
|
Editorji News Desk

देश में युवाओं की भारी संख्या है, युवा निवेशक लगातार निवेश करने के तौर तरीके में बदलाव कर रहे है. पिछले कुछ सालों में म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेश करने वालों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ी है. एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है, कि यूथ इन्‍वेस्‍टमेंट के तरीकों में लगातार बदलाव कर रहा है. मिलेनियल्स निवेश के तरीकों में बदलाव ला रहे है. 'फ्रैक्शनल इन्वेस्टिंग' एक नया टर्म सामने आया है, इस नए निवेश के तरीके को अपनाकर यूथ अपने कमाए गए पैसे को अलग-अलग चीजों में न‍िवेश कर रहा है. ग्र‍िप इनवेस्‍ट की रिपोर्ट के अनुसार फ्रैक्शनल इनवेस्‍ट करने वालों में करीब 60% यूथ हैं.

क्या है 'फ्रैक्शनल इन्वेस्टिंग' ?

'फ्रैक्शनल इन्वेस्टिंग' ऐसे लोगों के अच्छा ऑप्‍शन है जो शेयर बाजार से बाहर की चीजों में न‍िवेश करना चाहते हैं. इसमें आपको किसी भी चीज को पूरा खरीदने की जरूरत नहीं होती, बल्कि आप उसका एक छोटा हिस्सा खरीद सकते हैं. यह हिस्सा किसी एक्‍सपेंस‍िव आर्ट का, पुरानी कार का, किसी बड़ी कमर्श‍ियल प्रॉपर्टी का या बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयर का भी हो सकता है. 

निवेशक पूर्ण शेयरों के साथ-साथ शेयरों के कुछ हिस्सों के भी मालिक हो सकते हैं. 1 यूनिट से कम किसी भी चीज़ को आंशिक खरीदारी माना जाता है, यह निवेशकों को किसी सूचीबद्ध कंपनी में किसी भी अंश या रूपए के मूल्य का व्यापार करने की अनुमति देता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार 50 रुपए के मूल्य के शेयर खरीद सकते हैं या किसी कंपनी के 0.05 शेयर खरीद भी सकते हैं इसे ही 'फ्रैक्शनल इन्वेस्टिंग' कहा जाता है.

'ग्रिपिंग द बूम: मिलेनियल्स इन फ्रैक्शनल इन्वेस्टिंग' रिपोर्ट 

हाल ही में प्रकाश‍ित रिपोर्ट 'ग्रिपिंग द बूम: मिलेनियल्स इन फ्रैक्शनल इन्वेस्टिंग' से सामने आया है क‍ि क‍िस तरह लोग निवेश के तरीकों में बदलाव कर रहे हैं. यह फ्रैक्शनल इनवेस्‍टमेंट के कारण हो रहा है. पहले ज‍िन चीजों में लोग सीधे तौर पर न‍िवेश नहीं कर पाते थे, अब उनमें में थोड़ा पैसा लगा सकते हैं. अब प्राइवेट इक्‍व‍िटी (private equity), आर्ट (art) और कलेक्टेबल्स (collectibles) चीजों में न‍िवेश क‍िया जा सकता है. Grip Invest के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 60% लेनदेन 40 साल से कम उम्र के लोगों की तरफ से क‍िया जाता है. इतना ही नहीं 21 साल की उम्र का यूथ भी ज्‍यादा प्रॉफ‍िट देने वाली चीजों में न‍िवेश कर रहा है.

Investment

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study