आज के समय में भविष्य की सुरक्षा जरूरी है. इसी को देखते हुए हम बहुत सी स्कीम्स में निवेश भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बहुत सी सरकारी और गैरसरकारी स्कीम्स ऐसी है जो हमें मुफ्त में बीमा या इंश्योरेंस कवर देती है. आइये ऐसी ही कुछ स्कीम्स के बारे में जानते हैं...
LPG गैस सिलेंडर
रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल देश का एक बड़ा वर्ग करता है लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि LPG कनेक्शन लेने पर पर्सनल दुर्घटना कवर मिलता है.
EPFO
अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो हर महीने आपकी सैलरी से थोड़ा कंट्रीब्यूशन EPFO में जाता होगा लेकिन क्या आप जानते हैं EPFO, एंप्लॉयज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 (EDLI) के तहत 7 लाख तक का बीमा कवर देता है.
डेबिट कार्ड
अगर आप ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर कार्ड पर कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. ये एक्सीडेंटल कवर 25 हजार से लेकर 20 लाख तक हो सकता है.
जन धन अकाउंट
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाताधारक को RuPay Debit Card और एक सेविंग बैंक खाता दिया जाता है. ऐसे में जन धन खाताधारक को 2 लाख रुपए तक का बीमा और RuPay Debit Card पर अतिरिक्त 30,000 रुपए (दुर्घटनावश मृत्यु के मामले में) दिए जाते हैं.