Friday Bizz Brief: कोयला संकट से 670 ट्रेनें कैंसल, और महंगा होगा कुकिंग ऑइल, आज की टॉप Bizz News

Updated : Apr 29, 2022 16:20
|
Editorji News Desk

Indian Railway ने देश को बिजली संकट से बचाने के लिए कैंसल की 670 पैसेंजर ट्रेनें
देश के अधिकतर राज्य बिजली संकट, और कोयले की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में Indian Railway ने कोयले से लदी माल गाड़ियों को रास्ता देने के लिए,670 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. दरअसल थर्मल पावर प्लांट में कोयले की डिमांड को पूरा करने के लिए रेलवे पर इसकी सप्लाई का दबाव बढ़ गया है.

बढ़ने वाला है आपकी रसोई का बजट, महंगा होगा Cooking Oil!
जल्द ही Cooking Oil की कीमतें बढ़ सकती हैं. दरअसल पाम ऑइल (Palm Oil) के सबसे बड़े निर्यातक देश इंडोनेशिया ने, इसके निर्यात पर रोक लगा दी है. भारत सबसे ज्यादा Cooking Oil का आयात करता है. देश में हर साल 1.3 करोड़ टन रसोई तेल का आयात होता है. इसमें 63 फीसदी हिस्सा यानी 8.5 लाख टन पॉम आइल का है. भारत अपनी जरूरतों का लगभग 70 फीसदी पाम ऑइल, इंडोनेशिया से इंपोर्ट करता है.

Reliance लेकर आएगी Jio और Reliance Retail का IPO
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, Reliance Jio, जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी में है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक गर्मियों का मौसम बीतने के साथ ही Reliance के मुखिया Mukesh Ambani इसका ऐलान कर करते हैं. जिओ के साथ Reliance Retail के IPO लॉन्चिंग की भी खबरें हैं.

LIC IPO में दिखाई 6 करोड़ से ज्यादा पॉलिसीधारकों ने दिलचस्पी, दीपम ने दी जानकारी
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO की घोषणा के बाद से LIC के 6.48 करोड़ पॉलिसीधारकों ने देश की इस सबसे बड़ी बीमा कंपनी के शेयर खरीदने को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई है. बता दें कि देश का सबसे बड़ा LIC IPO 4 मई को लॉन्च हो रहा है.

मई में कुल 11 दिन रहेगा Bank Holiday,चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
मई में कुल 11 दिनों का Bank Holiday रहेगा. इन छुट्टियों में माह के दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.अगर आपको मई में बैंक ब्रांच पर जाकर कोई काम करवाना है तो आपके लिए Banking Holiday की लिस्ट से अपडेट रहना जरूरी है.

शुक्रवार को महंगे हुए Gold-Silver, जानें आज का भाव
शुक्रवार को Gold-Silver की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव बढ़कर 51,522 रुपये हो गया. वहीं चांदी भी महंगी होकर 64 हजार रुपये प्रति किलो के पार चली गई है.

Elon Musk ने 4 बिलियन डॉलर में बेचे Tesla के 44 लाख शेयर
Elon Musk इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. Twitter पर मालिकाना हक जमाने के बाद, Elon Musk ने टेस्ला के 44 लाख शेयरों को 4 बिलियन डॉलर में बेचा है. इन शेयरों को पिछले कुछ दिन में 872.02 डॉलर से 999.13 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया है.

ICICI बैंक ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, सेविंग पर मिलेगा ज्यादा फायदा
प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक ICICI बैंक ने, FD योजना पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक ने 2 से 5 करोड़ की FD पर 5 और 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की घोषणा की है. बैंक ने बताया है कि इस बढ़ी हुई ब्याज दरों को 28 अप्रैल 2022 से लागू कर दिया गया है.

भारत में लॉन्च हुआ Realme का यह नया स्मार्टफोन, कीमत कर देगी हैरान
Realme का नया फोन GT NEO 3 भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन में 50 मेगा पिक्सल का शानदार मेन बैक कैमरा है. फोन की कीमत 36,999 रुपये है. फोन की सेल 4 मई से शुरू होगी.

9 मई को भारत में लॉन्च होगी Skoda की नई SUV, जानें क्या है कीमत?
Skoda, 9 मई को भारत में नई SUV Kushaq Monte Carlo लॉन्च करने जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस एडिशन को मैन्युअल और ऑटोमेटिक 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं, इसकी कीमत 18 लाख रुपये से 19.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

RealmePower CrisisLIC IPOindian railwayBank HolidayElon MuskTeslacooking oilCoal CrisisReliance Jio

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study