Fuel Price: देशभर में तेल की कीमतों को लेकर चर्चा के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Puri) ने रविवार को तेल कंपनियों से तेल की कीमतें कम करने की अपील की है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने वैट (VAT) कम नहीं करने को लेकर भी राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि के बावजूद, हम तेल की कीमतों का प्रबंधन कर सके क्योंकि केंद्र ने नवंबर 2021 और मई 2022 को एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी.
भारत में तेल की कीमतें कम करें कंपनियां -हरदीप पुरी
पेट्रोलियम मंत्री ने आगे कहा कि कुछ राज्य सरकारों ने इसके बावजूद वैट कम नहीं किया और वहां भी अब भी तेल की कीमत अधिक है. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मैं तेल कंपनियों से अनुरोध करता हूं कि अगर अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें नियंत्रण में हैं और उनकी कंपनियों की अंडर-रिकवरी बंद हो गई है तो भारत में भी तेल की कीमतें कम करें.
ये भी पढ़ें: California संदिग्ध हमलावर ने वैन में खुद को गोली मारी, शहीदों के सम्मान में आधा झुकेगा अमेरिका का झंडा