भारत के सबसे चर्चित बैंक घोटाले (Bank fraud) के आरोपी भगोड़े नीरव मोदी (Nirav Modi) के एक सहयोगी को CBI ने गिरफ्तार किया है. नीरव मोदी के सहयोगी सुभाष शंकर नाम के आदमी को CBI ने मिस्र की राजधानी काहिरा से पकड़ा है और उसे मुंबई भी लाया जा चुका है.
बता दें कि, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से करीब 13 हजार करोड़ रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है. नीरव मोदी लंदन फरार हो गया था. या. भारत की जांच एजेंसी उसे लगातार देश वापस लाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: First Made In India Aircraft: आज उड़ान भरेगा पहला Made In India कॉमर्शियल प्लेन डोर्नियर
ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पण करने का आदेश दे चुकी है. लेकिन भारत की जेल में उसे दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर कुछ मुद्दों पर चर्चा चल रही है. सुभाष शंकर को नीरव मोदी का करीबी बताया गया है. 2018 में दर्ज हुए केस के बाद से ही सुभाष शंकर फरार चल रहा था.
वह मिस्र के काहिरा में छिपा हुआ था. अब उसे मुंबई की CBI अदालत में पेश कर हिरासत की मांग की जाएगी.