G20 Summit In India 2023: दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम स्थित कंपनियों ने जी20 समिट (G20 Summit) के दौरान अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की सुविधा प्रदान की है. बता दें कि भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और 9-10 सितंबर को मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में होगा.
दिल्ली में सभी प्राइवेट और सरकारी ऑफिस 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. जबकि नई दिल्ली जिले में बैंक और मार्केट समेत कमर्शियल इस्टैब्लिशमेंट तीन दिन बंद रहेंगे. इसी को देखते हुए कंपनियों ने जी20 वीकेंड के दौरान काम में फ्लेक्सिबिलिटी के लिए कुछ ज़रूरी कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें: G20 समिट से पहले दिल्ली मेट्रो ने शुरू की नई फैसिलिटी, इस कार्ड से कर पायेंगे अनलिमिटेड सफर
मनीकंट्रोल के मुताबिक, नोएडा स्थित NIIT लिमिटेड की एचआर प्रमुख मीता ब्रह्मा (Mita Brahma) ने कहा, ''आठ से 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली सरकार की ट्रैफिक एडवाइजरी के मद्देनजर हम समझ सकते हैं कि दिल्ली से आने वाले कर्मचारियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इसको ध्यान में रखते हुए हमने पहले ही इन तीन दिनों के दौरान घर से काम करने की घोषणा कर दी है.
वहीं, लॉ फर्म इंडसलॉ (INDUSLAW) के फाउंडिंग पार्टनर गौरव दानी ने कहा कि जहां तक दिल्ली ऑफिस की बात है हमने कर्मचारियों से कहा है कि वो घर से काम करें क्योंकि पूरी दिल्ली उस दौरान एक रेगुलेटेड ज़ोन में होगी. वहीं, गुरुग्राम स्थित ऑफिस में सभी लोग काम करने आयेंगे. हालांकि, दिल्ली से आने-जाने वाले कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा प्रदान की जाएगी.
गुरुग्राम स्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शिपरॉकेट (Shiprocket) की एचआर हेड सौम्या खाती ने कहा कि सम्मेलन बिना किसी रुकावट के और सुचारू रूप से हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी सरकार के प्रयासों का पूरा सपोर्ट करते हुए गाइडलाइन्स को फॉलो करेगी.
बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपियन यूनियन और आमंत्रित अतिथि देशों के टॉप ऑफिसर व 14 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के अध्यक्ष शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अब भारत में ही लैपटॉप बनायेंगी डेल, HP जैसी कंपनियां, 75000 लोगों को मिलेगी नौकरी