Garlic Price Surge: लहसुन ने बिगाड़ा खाने का ज़ायका, 600 रु. प्रति किलो के पार पहुँची कीमत

Updated : Feb 12, 2024 17:25
|
Editorji News Desk

Garlic Price today: महंगाई ने लोगों की रसाई का बजट और खाने के ज़ायके को फिर से बिगाड़ना शुरू कर दिया है. बाज़ार में लहसुन के दाम इस हद तक बढ़ गए हैं कि काजू के दामों को टक्कर दे रहे हैं. लहसुन के दाम 600 रुपए प्रति किलो तक जा पहुँचे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के बुन्देलखण्ड और मध्यप्रदेश के जबलपुर आदि जिलों में लहसुन की रिटेल प्राइस 600 रुपए किलो तक जा पहुँची है. वहीं, छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी खड़गवां सहित आसपास के क्षेत्रों में भी लहसुन 400 से 600 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है.

सब्जी व्यवसायी राज कुशवाहा के मुताबिक, जनवरी में लहसुन के दाम 200 रुपये प्रति किलो के करीब थे, जो कि अब 600 को पार कर चुकी है.

थोक कीमतों में भी जबरदस्त उछाल

व्यापारियों का कहना है कि लहसुन थोक के भाव में भी करीब 421 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है. इस वजह से रिटेल मार्केट में इसकी कीमत 600 के पार हो चुकी है.

लहसुन की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन भी सक्रिय नहीं है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, सब्जी व्यापारी राज कुशवाहा ने बताया कि पहले लहसुन का दाम 150 से 200 रुपए प्रति किलो तक था. लेकिन इस बार थोक के भाव में भी लहसुन करीब 421 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है. इस वजह से फुटकर बाजार में इसकी कीमत 600 के पार हो गई है. उनका मानना है कि फरवरी के बाद लहसुन के दाम कम होने की संभावना है.

आखिर क्यों बढ़े लहसुन के दाम?

पिछले साल किसानों को केवल एक-दो रुपए में लहसुन बेचने को मजबूर होना पड़ा था. इस वजह से किसानों ने नाराज होकर लहसुन का उत्पादन कम कर दिया. यही कारण है कि बाज़ार में लहसुन की कमी हो गई और कीमतों में उछाल देखने को मिला. 

ये भी देखें: आज से खुली सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई सीरीज, एक ग्राम के लिए तय हुई इतनी कीमत
 

 

Garlic

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study