CNG-PNG Price Hike: एक अक्टूबर से एक बार फिर जनता को महंगाई (Infilation) का झटका लगने वाला है. केंद्र सरकार के ऐलान के बाद अब एक अक्टूबर से पीएनजी और CNG और महंगी हो सकता है. केवल ये ही नहीं बल्कि, बिजली से लेकर खाद भी महंगी हो सकती है. दरअसल सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस (Natural Gas) के दाम 40 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है जो एक अक्टूबर 2022 से लागू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Kabul Blast: अफगानिस्तान के स्कूल में धमाका, विस्फोट में 24 लोगों की मौत, 27 घायल
40 फीसदी तक की बढ़ोतरी
बता दें कि प्राकृतिक गैस की कीमत को 6.1 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया है. यानि सीधे दामों में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले अप्रैल में दोगुनी दामों में बढ़ोतरी की गई थी. आपको बता दें सरकार हर छह महीने में घरेलू प्राकृतिक गैस के दामों की समीक्षा करती है.
रसोई में खाना पकाने से लेकर बिजली और ट्रांसपोर्ट हो सकता है महांगा
इसके अलावा सरकार गहरे क्षेत्रों से निकाले जाने वाले प्राकृतिक गैस की कीमतों 9.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 12.6 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया है. गौरलतब है कि गैस के दाम बढ़ने के बाद रसोई में खाना पकाने से लेकर बिजली और ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्च बढ़ने वाला है. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्राकृतिक गैस के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.