भारत और एशिया के सबसे रईस Gautam Adani के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. अडानी ने दुनिया भर के दिग्गजों को पछाड़ते हुए एक और नया ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है. वहीं उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी Mukesh Ambani रईसों रेस में काफी पीछे छूट गए हैं.
यह भी पढ़ें: Inflation News: लगने वाला है महंगाई का तगड़ा झटका ! पापड़, गुड़, चॉकलेट, कपड़े...सब पड़ेंगे जेब पर भारी
अडानी ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में दुनिया के टॉप 5 रईसों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अडानी ने इनवेस्टमेंट किंग Warren Buffett को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है.
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स ताजा रैंकिंग के मुताबिक अडानी 123.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 104.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें से 8वें नंबर पर आ गए हैं.
बता दें कि इस साल टॉप रईसों की लिस्ट में अडानी की संपत्ति सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ी है. वहीं, Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को इस साल 57.3 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है, जिस वजह वे टॉप रईसों की लिस्ट में 17वें नंबर पर खिसक गए हैं.