कुल 110 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारतीय उद्योगपतियों में गौतम अडानी के लिए साल 2022 बेहद शानदार रहा. वो दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. यहां तक की अडानी की इस साल की कमाई पड़ोसी पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज के मार्केट कैप तो कई छोटे देशों की GDP से ज्यादा है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेर इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के शेयरों में हालिया गिरावट के बावजूद इस साल उनकी संपत्ति 33.80 अरब डॉलर बढ़ी है. जबकि 26 दिसंबर तक पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 28.42 अरब डॉलर ही था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ने इस साल जितनी कमाई की है वो कंबोडिया, यमन, साइप्रस जैसे कम से कम 85 देशों की GDP से ज्यादा है.