एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी के ग्रुप ने रविवार को दो बड़ी सीमेंट कंपनियों, अंबुजा और ACC Cement को खरीद लिया. गौतम अडाणी ने एक स्पेशल ऑफशोर कंपनी बनाकर ACC और अंबुजा सीमेंट की पैरेंट स्विस सीमेंट कंपनी हॉलसिम की हिस्सेदारी ली है. यह सौदा 10.5 अरब डॉलर में हुआ है.
यह भी पढ़ें: CNG Gas Prices: महंगा हुआ गाड़ी चलाना, फिर से बढ़े CNG गैस के दाम, जानिए नई कीमतें...
हॉलसिम और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के पास अंबुजा सीमेंट में 63.19 फीसदी और ACC में 54.53 फीसदी हिस्सेदारी है.अडाणी ग्रुप ने दोनों कंपनियों में होलसिम की हिस्सेदारी के लिए 10.5 अरब डॉलर यानी करीब 81 हजार 360 करोड़ रुपये का सौदा किया है. देश के इतिहास में इंफ्रास्ट्रक्चर और मैटेरियल सेक्टर में ये अब तक की सबसे बड़ी डील है.
इस डील के साथ ही अडाणी ने सीमेंट कारोबार में भी कदम रख दिया है. बता दें कि, कुछ समय पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी हॉलसिम ने भारत में अपना कारोबाार समेटने का ऐलान किया था.