एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Asia Richest Man Gautam Adani) को नए साल में जोर का झटका लगा है. अमीरों की लिस्ट में वे अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ में करीब 91.2 करोड़ डॉलर या सालाना अधार पर 2.44 अरब डॉलर की गिरावट आई है और ये अब 118 अरब डॉलर रह गई है.
दिलचस्प बात ये है कि दिग्गज अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Amazon founder Jeff Bezos) इस लिस्ट में अडानी से आगे निकल गए हैं. बेजोस की नेटवर्थ करीब 5.23 अरब डॉलर की तेजी के साथ एक झटके में 118 अरब डॉलर पहुंच गई. हालांकि ये बढ़ोतरी का ये अंतर मामूली है. इस लिस्ट में फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट (French Businessman Bernard Arnault) पहले और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Tesla owner Elon Musk) पहले नंबर पर हैं.
इसे भी पढ़ें: UPI payments: अब दस देशों में आप UPI से कर सकेंगे पेमेंट, जानिए कौन से हैं वे देश?
दुनिया के धनकुबेरों की इस लिस्ट में अमेरिकी दिग्गज इनवेस्टर वॉरेन बफेट 111 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वहीं माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 111 अरब डॉलर के साथ छठे स्थान पर हैं. जबकि 87.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आठवें नंबर पर हैं.