Gautam Adani Net Worth: हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) आने के बाद, बुरे दौर से गुजर रहे अडानी समूह अब उबरने लगी है. कंपनी के शेयरों में रिकवरी के बाद अडानी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ से ऊपर चढ़ गया है. बीते तीन-चार दिनों में गौतम अडानी की संपत्ति में 11 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. गौतम अडानी भी दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में चढ़कर 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं. तीन मार्च को गौतम अडानी फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires) में दूसरे सबसे ज्यादा संपत्ति कमाने वालों की लिस्ट में शामिल हुए. उनकी संपत्ति में 5.4 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. शुक्रवार को बाजार खुलने के दो घंटे के भीतर ही कंपनी ने 4.8 अरब डॉलर यानी करीब 3,94,76,40,00,000 रुपये कमा लिए.
बता दें हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी की नेटवर्थ में 31 अरब डॉलर तक की गिरावट आई थी.