भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति इन दिनों, दिन दो गुनी और रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रही है. दुनिया के टॉप 5 अमीरों की लिस्ट में अडानी पहले ही इंट्री मार चुके हैं. अब उनके नाम के साथ एक और ऐतिहासिक मुकाम जुड़ गया है.
Gautam Adani ने नेटवर्थ के मामले में दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी और Microsoft के संस्थापक Bill Gates की बराबरी कर ली है. मंगलवार को उनकी सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में काफी शानदार तेजी देखने को मिली. इसकी बदौलत अडानी की नेटवर्थ में 6.31 अरब डॉलर यानी करीब 4,84,33 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.
यह बी पढ़ें: Elon musk बने भारतीय CEO पराग अग्रवाल के 'दुश्मन', Twitter से बाहर करने पर देने होंगे इतने करोड़ रूपये
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire’s Index) के मुताबिक अडानी 125 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं.
अडानी की नेटवर्थ में इस साल 48.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जो दूसरे टॉप रईसों के मुकाबले सबसे अधिक है. इस साल दुनिया के टॉप 10 रईसों में अडानी के अलावा केवल दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में ही इजाफा हुआ है. बाकी रईसों की नेटवर्थ में गिरावट आई है.