Gautam Adani: हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद से मुश्किल में घिरे अडानी ग्रुप का मुश्किल दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा अपडेट ये है कि ग्रुप के मालिक गौतम अडानी दुनिया में अरबपतियों की लिस्ट में टॉप-30 से भी बाहर हो चुके हैं.
Forbes Real Time Billionaires के मुताबिक, गौतम अडानी दुनिया में अमीरों की लिस्ट में 33वें नंबर पर पहुंच गए हैं. सिर्फ एक महीने पहले तक वह इस लिस्ट में टॉप-3 में शामिल थे.
Forbes Real Time Billionaires इंडेक्स की मानें तो गौतम अडानी की कुल संपत्ति 35.3 अरब डॉलर हो गई है. बात करें Bloomberg Billionaires की तो इस लिस्ट में गौतम अडानी 25वें नंबर से खिसककर 30वें पर आ गए हैं.
ये भी देखें- How Adani make money?: पानी, हवा, जमीन...हर जगह से कमाता है अडानी ग्रुप, जानें कहां कहां फैला है कारोबार?