भारत के सबसे बड़े धनकुबेर गौतम अडानी (Gautam Adani) के नाम पर एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी दुनिया के रईसों की लिस्ट में नौंवे पायदान पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर महंगा हो सकता है Amul Milk, सामने आई कीमतें बढ़ने की बड़ी वजह
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की दौलत रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है. पिछले दो दिन में उनकी नेटवर्थ में आठ अरब डॉलर यानी करीब 60 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि हाल में अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ा था और अब वे अमेरिका के लैरी एलिसन (Larry Ellison) से भी आगे निकल गए हैं.
वहीं मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 रईसों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. मुकेश अंबानी टॉप रईसों की लिस्ट में 11वें नंबर पर खिसक गए हैं.
अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को शानदार तेजी देखी गई. इससे अडानी की नेटवर्थ में में 3.26 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इससे पहले सोमवार को भी उनकी नेटवर्थ में 4.69 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था.
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire’s Index) के मुताबिक अडानी 108 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ में 31.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जो दूसरे टॉप रईसों के मुकाबले सबसे अधिक है.