Top-10 Billionaires: दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में भारतीय दिग्गज गौतम अडानी (Gautam Adani) का जलवा बरकरार है. अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की रीयल टाइम लिस्ट (Forbes billionaires list) में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में अडानी की नेटवर्थ 131.3 अरब डॉलर बताया गया है. यानी उन्होंने Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को भी पछाड़ दिया है. बेजोस की नेटवर्थ 126.9 अरब डॉलर है.
वहीं टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) टॉप-10 बिलेनियर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं. मस्क की कुल नेटवर्थ 223.8 अरब डॉलर है. दूसरे नंबर पर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ड हैं, उनकी नेटवर्थ 156.5 अरब डॉलर है. 104.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ वॉरेन बफे पांचवे नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में शामिल भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL Chairman Mukesh Ambani) 8वें पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें: Twitter charge on blue tick: 'ब्लू टिक' पर चार्ज करेगा ट्विटर ! भारत सरकार ने दिया ये रिएक्शन...