Gautam Adani World Second Richest Person: गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. Forbes रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर तक गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेट वर्थ में कुल 5.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था, लेकिन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज रहने के लिए बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) से उनकी कांटे की टक्कर चल रही है, क्योंकि बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) की नेटवर्थ और गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में ज्यादा फासला नहीं है.
इसे भी देखें-CPI Inflation Rate: थोक महंगाई दर घटने के बाद भी कैसे बढ़ रही खुदरा महंगाई? यहां समझें खेल
गौतम अडानी (Gautam Adani Net worth) की नेट वर्थ की बात करें तो इस समय उनकी कुल नेट वर्थ 155.7 अरब डॉलर है. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे भारतीय मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं, जो 92.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ आठवें नंबर पर हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि 17 दिन पहले ही गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी बने थे. फाइनेंशियल ईयर 2021-2022 में अडानी की नेटवर्थ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ी है. अडानी ने अकेले 2022 में अपनी नेटवर्थ में 78.2 बिलियन डॉलर जोड़े हैं. ये किसी भी कारोबारी से 5 गुना ज्यादा है. उन्होंने पहली बार फरवरी में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को सबसे अमीर एशियाई के रूप में पीछे छोड़ा था.
इसे भी देखें- Bank Locker Rules: बैंक लॉकर में कितना सेफ है आपका सामान, आग लगने, चोरी या फ्रॉड होने पर कौन जिम्मेदार?