भारत और एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में इन दिनों रॉकेट की स्पीड से भी ज्यादा तेजी से इजाफा हो रहा है. दुनिया के कई दिग्गज अमीरों को पछाड़ते हुए अडानी टॉप 10 रईसों की लिस्ट में नंबर 6 पर तो पहले ही कब्जा जमा चुके हैं. लेकिन जिस हिसाब से उनकी तरक्की जारी है, लगता है बेहद जल्द ही वे टॉप 5 में भी अपनी जगह बनाने वाले हैं.
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires) के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति अब 121.7 बिलियन डॉलर (करीब 9, 284 अरब रुपये) हो गई है. गौतम अडानी (Gautam Adani) कमाई करने के मामले में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से काफी आगे निकल चुके हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में मुकेस अंबानी का नंबर 10वां है.
यह भी पढ़ें: Mahindra Car Price: महंगी हो गई Mahindra की गाड़ियां, 63 हजार तक बढ़े दाम
7 साल में कितनी बढ़ी Gautam Adani की संपत्ति
बीते कुछ समय से अडानी समूह की कंपनियों के शेयर भाव तेजी से बढ़े हैं. वहीं कारोबार का दायरा भी व्यापक हुआ है. इससे Gautam Adani की संपत्ति में में कई गुना इजाफा हुआ है. फोर्ब्स की इस रियल टाइम लिस्ट के मुताबिक साल 2016 में उनकी संपत्ति महज 3.5 अरब डॉलर थी. इसके बाद 2017 में यह 5.8 अरब डॉलर और 2018 में 9.7 अरब डॉलर हो गई.
2019 में यह थोड़ी गिरकर 8.7 अरब डॉलर रह गई, जबकि 2020 में यह 8.9 अरब डॉलर हो गई. इसके बाद उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा होना शुरू हुआ. 2021 में यह 50.5 अरब डॉलर हो गई, जबकि 2022 अभी शुरू ही हुआ है और उनकी संपत्ति 122 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है.