India Q3 GDP growth: दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आशंका के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है. मंगलवार को आए जीडीपी (GDP) के आंकड़े इस बात की तस्दीक दे रहे हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर 2022 की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की गति स्लो हुई और ये 4.4 फीसदी की दर से बढ़ी है. जबकि बीते वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में जीडीपी 5.4 फीसदी रहा था.
ये भी पढ़ें: आईटी मंत्री अश्निनी वैष्णव ने बताया इस महीने तक पूरे भारत में होगा 5G नेटवर्क !
बता दें कि दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.3 फीसदी के दर से विकास किया था. माना जा रहा है कि कमरतोड़ महंगाई और मांग में कमी के चलते जीडीपी में ये गिरावट आई है.