Women Entrepreneurs: अपना बिज़नेस शुरू करने के मामले में देश की महिलाओं ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. इन महिलाओं की संख्या चीन की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है. वहीं, इस मामले में टॉप-5 इकोनॉमी वाले देशों से भारत की तुलना करें तो हम अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं. ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप मॉनिटर (GEM) की 2022-23 की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले करीब 3 साल में नया बिज़नेस शुरू करने के मामले में महिलाओं की हिस्सेदारी अमेरिका में 18 फीसदी, भारत में 11 और जर्मनी में 7 फीसदी है. वहीं, चीन की बात करें तो ये हिस्सेदारी 5 फीसदी और जापान में 3.6 फीसदी है. वहीं दुनिया में नया बिज़नेस शुरू करने के मामले में भी बेहतर देशों की लिस्ट में भारत चौथे स्थान पर है. इन देशों में भारत से पहले यूएई, सऊदी अरब और ताइवान का नंबर आता है.