Recession in Germany: पिछले साल से दुनियाभर में हो रही मंदी की चर्चा के बीच यूरोप की सबसे बड़ी इकोनॉमी जर्मनी में मंदी ने दस्तक दे दी है. जर्मनी के सांख्यिकी विभाग (Federal Statistical Office) ने गुरुवार को आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक देश की जीडीपी में लगातार दो तिमाही से गिरावट दर्ज की जा रही है. साल की पहली तिमाही में जर्मनी की जीडीपी में 0.3 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, इससे पहले 2022 की अंतिम और चौथी तिमाही में जर्मनी की जीडीपी 0.5 फीसदी तक कम हुई थी. बता दें कि जब किसी अर्थव्यवस्था में लगातार दो तिमाहियों तक निगेटिव ग्रोथ होती है, तो उसे मंदी माना जाता है.
पिछले महीने जर्मनी की सरकार ने कहा था कि देश की इकोनॉमी 0.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी. वहीं, जनवरी में अनुमान लगाया गया था कि अर्थव्यवस्था में 0.2 फीसदी की दर से ग्रोथ होगी. अर्थशास्त्रियों के मुताबिक, जैसा कि एक साल पहले की तुलना में अप्रैल में कीमतें 7.2 फीसदी अधिक रहीं तो इनफ्लेशन अधिक रहने की वजह से लोगों ने अपने खर्च में कटौती की है.
ये भी पढ़ें: अगले कुछ सालों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली जी-20 इकोनॉमी होगा भारत
ये भी पढ़ें: जल्द ही डिफॉल्ट कर सकता है अमेरिका, अडानी की नेटवर्थ से भी कम कैश बाकी