जर्मनी में लुफ्थांसा एयरलाइंस के पायलटों ने हड़ताल कर दी है. पायलटों की हड़ताल वजह से लुफ्थांसा एयरलाइंस करीब 800 उड़ाने रद्द कर दी गई है. 800 फ्लाइट्स के कैंसिल होने से 1 लाख 30 हजार यात्री प्रभावित हुए हैं. पायलट संघ ने वेतन वृद्धि को मंजूरी नहीं दिए जाने के खिलाफ आधी रात से एक दिन की हड़ताल की घोषणा की. एयरलाइंस ने कहा कि हड़ताल से 1 लाख 30 हजार यात्री प्रभावित हो सकते हैं.
ये भी देखें : अर्जेंटीना के उपराष्ट्रपति के सिर पर शख्स ने तानी पिस्तौल, ट्रिगर ने दे दिया धोखा
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सैलरी में इजाफे को लेकर बातचीत फेल हो गई है और लुफ्थांसा एयरलाइंस के पायलट गुरुवार की आधी रात के बाद से 24 घंटे की हड़ताल करेंगे. इससे यात्रियों और कार्गो दोनों सेवाएं प्रभावित होंगी. एयरलाइंस ने कहा कि गुरुवार को भी कई उड़ाने रद्द कर दी गईं थीं.
पायलटों की वेतन वृद्धि की मांग
पायलट यूनियन ने अपने 5 हजार से ज्यादा पायलटों के लिए इस साल 5.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि और उसके बाद महंगाई में भारी इजाफे के लिए मुआवजे की मांग की है. वहीं, लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा है कि हमें जल्द से जल्द से बातचीत की उम्मीद है. हालांकि हम उनकी मांगों से जुड़ी लागत वृद्धि को सहन नहीं कर सकते हैं. लुफ्थांसा एयरलाइंस कंपनी इस साल पहले भी कई बार सुरक्षाकर्मियों और ग्राउंड स्टाफ की हड़ताल की वजह से कई बार दिक्कतों का सामना कर चुकी है.