Go First Update: काफी लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) जैसे त्योहारों से पहले अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, गो फर्स्ट ने अपने कर्मचारियों को जून की सैलरी का भुगतान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कम होने का नाम नहीं ले रही महंगाई, बारिश कम होने से बढ़ सकते हैं दलहन- तिलहन के दाम
गौरतलब है कि कंपनी ने अलग-अलग ऋणदाताओं की तरफ से की गई फंडिंग के बाद सैलरी का भुगतान किया है. हाल ही में गो फर्स्ट को अपने ज़रूरी खर्चों को पूरा करने के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है.
गो फर्स्ट ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वह इस 100 करोड रु. की राशि का इस्तेमाल कर्मचारियों की सैलरी के पेमेंट, पार्किंग (Parking), एयरपोर्ट कॉस्ट (Airport Cost), इंश्योरेंस प्रीमियम (Insurance Premium) और विमानों के मेंटेनेंस और मरम्मत और बकाया कर्ज के भुगतान के लिए करेगी.
ये भी पढ़ें: 150 से ज्यादा कर्मचारी छोड़ सकते हैं गो फर्स्ट, 3 महीने से नहीं मिली सैलरी
हाल ही में खबर आई थी कि गो फर्स्ट के 600 में से 500 पायलटों ने दूसरी एयरलाइन जॉइन कर ली हैं. रिपोर्ट में कहा गया था कि गो फर्स्ट के 500-600 कर्मचारियों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और नोटिस पीरियड पर हैं.
गो फर्स्ट ने 31 अगस्त, 2023 तक अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके यह जानकारी दी. बता दें कि गो फर्स्ट 3 मई से अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसल कर रही है.
बता दें कि जुलाई में DGCA ने गो फर्स्ट को फ्लाइट्स फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी थी. डीजीसीए ने कंपनी को 15 एयरक्राफ्ट और हर दिन 114 डेली फ्लाइट्स ऑपरेट करने की अनुमति दी थी.
ये भी पढ़ें: FirstCry के फाउंडर पर 5 करोड़ डॉलर की टैक्स चोरी का आरोप, आईटी विभाग ने भेजा नोटिस