Go First Flights: आर्थिक संकट का सामना कर रही एयरलाइन गो फर्स्ट ने 22 जून तक अपनी सभी फ्लाइट कैंसल कर दी हैं. शुक्रवार को गो फर्स्ट ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को उनका रिफंड जल्द मिल जाएगा.
गो फर्स्ट ने ट्विटर पर कहा, 'परिचालन संबंधी कारणों से 22 जून 2023 तक शेड्यूल्ड गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं. हम फ्लाइट कैंसल होने से हुई असुविधा के लिए माफी चाहते हैं. फ्लाइट्स के कैंसल होने से आपके ट्रैवल प्लान पर असर पड़ा होगा. हम हर प्रकार की मदद देने के लिए तैयार हैं. जैसा कि आप सभी को पता है कि कंपनी ने ऑपरेशन को फिर से शुरू करने और तुरंत रिजॉल्यूशन के लिए एप्लीकेशन फाइल की है. हम जल्द ही बुकिंग फिर से शुरू करेंगे.
गो फर्स्ट के ग्राहक कस्टमर केयर नंबर 1800 2100 999 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही feedback@flygofirst.com पर भी ईमेल भेजा जा सकता है.
सबसे पहले gofirstclaims.in/claims वेबसाइट पर जायें. यहां पर दिए गए क्लेम फॉर्म को भरें जिसके साथ आपको अपने कैंसिल किए गए टिकट की कॉपी भी सबमिट करनी होगी. पूरी प्रोसेस जानने के लिए यहां क्लिक करें.