Go First Flights Cancelled: गोफर्स्ट (Go First) ने अपनी खराब आर्थिक हालत के चलते अब 26 मई तक अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं. एयरलाइंस ने ट्विटर के ज़रिए इसकी जानकारी दी जिसके मुताबिक ऑपरेशन संबंधी समस्या की वजह से एयरलाइंस को ये फैसला लेना पड़ा. गो फर्स्ट द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया है कि जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक किए थे, उनके पैसे वापस किए जाएंगे. बता दें कि एयरलाइंस ने इसके लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की है जिस पर जाकर यात्री अपना रिफंड क्लेम कर सकते हैं.
सबसे पहले gofirstclaims.in/claims वेबसाइट पर जायें. यहां पर दिए गए क्लेम फॉर्म को भरें जिसके साथ आपको अपने कैंसिल किए गए टिकट की कॉपी भी सबमिट करनी होगी. पूरी प्रोसेस जानने के लिए यहां क्लिक करें.