Go First News: यात्रियों को जल्द टिकट के पैसे लौटाएगी गो फर्स्ट, NCLT से मांगी अनुमति

Updated : Jul 31, 2023 11:40
|
Editorji News Desk

GoFirst Will Return Ticket Money: आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) अपने यात्रियों को टिकट का पैसा वापिस लौटाएगी. एयरलाइन ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से आग्रह किया है कि 3 मई के बाद टिकट बुक करने वाले यात्रियों को टिकट का पैसा वापिस करने का अनुमति दी जाए.

अगर गो फर्स्ट को अनुमति मिल जाती है तो उन यात्रियों को पैसे वापिस मिल जायेंगे जिन्होंने 3 मई के बाद टिकट बुक कराई थी. बता दें कि एयरलाइन ने 3 मई से अपनी फ्लाइट सर्विस बंद कर दी थीं. 

ये भी पढ़ें: गो फर्स्ट को NCLT ने दी बड़ी राहत, लीज पर लिए गए विमानों के उडान भरने को दी मंजूरी

मनीकंट्रोल के मुताबिक, इस याचिका पर सोमवार 31 जुलाई को महेंद्र खंडेलवाल और राहुल पी भटनागर की सदस्यता वाली NCLT पीठ सुनवाई करेगी. बता दें कि 25 जुलाई को गो फर्स्ट एयरलाइन की टेस्ट फ्लाइट्स भी सक्सेसफुल रही हैं. डीजीसीए यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (Directorate General of Civil Aviation) ने एयरलाइन को फ्लाइट रिज्यूम करने के लिए कुछ शर्तों के साथ मंज़ूरी दे दी है. इसके तहत एयरलाइन 15 एयरक्राफ्ट और 114 डेली फ्लाइट्स के साथ शुरुआत करेगी. फ्लाइट फिर से शुरू करने के लिए गो फर्स्ट को एओसी यानी एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट के लिए कुछ रेगुलेटरी ज़रूरतों को पूरा करना पड़ेगा.

गौरतलब है कि गो फर्स्ट के मुताबिक, इंजनों की समय पर सप्लाई न होने की वजह से उसे अपनी फ्लाइट्स का ऑपरेशन बंद करना पड़ा था. एयरक्राफ्ट इंजन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी (PW) ने समय पर इंजनों की सप्लाई नहीं की थी जिस वजह से गो फर्स्ट को अपने आधे से ज्यादा एयरक्राफ्ट्स को ग्राउंडेड करना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें: गो फर्स्ट की फ्लाइट जल्द होंगी दोबारा शुरू, टेस्ट फ्लाइट रही सफल

 

Go First Flights

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study