Go First News: गो फर्स्ट की फ्लाइट जल्द होंगी दोबारा शुरू, टेस्ट फ्लाइट रही सफल

Updated : Jul 26, 2023 12:17
|
Editorji News Desk

Go First to resume operations soon: गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airline) ने एक बार फिर उड़ान भरने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. कंपनी ने बुधवार को ऐलान करते हुए कहा कि इसकी टेस्ट फ्लाइट सफल रही हैं. एयरलाइन ने ये भी संकेत दिया कि वह जल्द ही अपनी फ्लाइट्स का ऑपरेशन शुरू करेगी. 

गो फर्स्ट ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा, हमें खुशी हो रही है कि हमारा टेस्ट सफल रहा. ये एक संकेत है कि हम जल्द ही रनवे पर वापिस लौटेंगे. एयरलाइन ने आगे कहा, '' जैसा कि आप सभी को पता ही है कि कंपनी ने रिजॉल्यूशन और ऑपरेशन रिवाइव करने के लिए एप्लीकेशन फाइल की है. हम जल्द ही बुकिंग करना शुरू करेंगे. आपके धैर्य के लिए धन्यवाद.''

बता दें कि VT-WGD नाम की इस फ्लाइट में एयरबस ए-320 नियो एयरक्रॉफ्ट का इस्तेमाल किया गया था. DGCA से उड़ान भरने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद ये टेस्ट किया गया था. डीजीसीए यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एयरलाइन को फ्लाइट रिज्यूम करने के लिए कुछ शर्तों के साथ मंज़ूरी दे दी है. इसके तहत एयरलाइन 15 एयरक्राफ्ट और 114 डेली फ्लाइट्स के साथ शुरुआत करेगी. फ्लाइट फिर से शुरू करने के लिए गो फर्स्ट को एओसी यानी एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट के लिए कुछ रेगुलेटरी ज़रूरतों को पूरा करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: 25 जून तक फिर कैंसल हुईं गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट्स, जानें किस कारण लेना पड़ा फैसला

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही एयरलाइन ने 25 जुलाई तक फ्लाइट्स कैंसिल करने का ऐलान किया था. गो फर्स्ट (Go First) अपनी फ्लाइट्स 3 मई 2023 से कैंसिल कर रही है. एयरलाइन ने कहा था कि ऑपरेशन संबंधी वजहों से फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ रहा है.

Go First Flights

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study