Go First Flights: गो फर्स्ट एयरलाइन 24 मई से कुछ रूट पर उड़ान भरने की योजना बना रही है. इकनॉमिक टाइम्स (Economic Times) की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन 23 विमानों के साथ फिर से अपनी फ्लाइट सर्विस शुरू कर सकती है. बता दें कि 2 मई तक कुल 27 एयरक्राफ्ट ही ऑपरेट हो रहे थे. एयरलाइन के दिल्ली एयरपोर्ट पर 51 और मुंबई एयरपोर्ट पर 37 डिपार्चर स्लॉट (Departure Slot) हैं. गौरतलब है कि एयरलाइन ने एक दिन पहले ही 19 मई तक अपनी सभी फ्लाइट को कैंसिल किया है.
बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने गो फर्स्ट की दिवालिया याचिका को स्वीकार कर लिया है. साथ ही कंपनी की बैंकरप्ट्सी (Bankruptcy) एप्लिकेशन पर सुनवाई करते हुए कंपनी के बोर्ड को सस्पेंड कर दिया है. इसकी जगह इंटरिम रिज्योल्युशन प्रोफेशनल्स यानी IRP को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सस्पेंडेड बोर्ड को ये आदेश भी दिया है कि नियमित खर्च के लिए बोर्ड 5 करोड़ रुपए जमा करे. साथ ही साथ कर्मचारियों को भी बड़ी राहत दी है जिसके तहत कंपनी से किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा.