सोमवार को भी सोने-चांदी (Gold-SIlver Price) के भाव में तेजी देखने को मिली. वायदा बाजार में सोमवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 328 रुपये बढ़कर 56,071 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा. बात अगर चांदी की करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange Of India Ltd) में इसका भाव 4,311 रुपये उछलकर 69,586 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.
बात अगर ग्लोबल मार्केट की करें तो यहां भी सोना और चांदी हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए. पिछले कारोबारी सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.80 तो चांदी में 1.63 प्रतिशत के साथ क्लोजिंग हुई थी.