अगर आप सोना और चांदी (Gold Silver) की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए यही सबसे सही वक्त है, क्योंकि दोनों ही कीमती धातुओं में पिछले कई दिनों से गिरावट का दौर जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर मंगलवार को सोना 104 रुपये की गिरावट के साथ 56,109 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चादी में ही 286 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और वो 65,463 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा था.
इसे भी पढ़ें: UPI Payments: अब सिंगापुर से भी कर सकेंगे UPI, PM Modi ने लॉन्च की क्रॉसबॉर्डर कनेक्टिविटी सर्विस
इससे पहले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को सोना 426 रुपये महंगा होकर 56, 601 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी 1260 रुपये की तेजी के साथ 65,760 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.