Gold Bond: अगर आप साल खत्म होने से पहले सस्ता सोना (Gold) खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बस शुक्रवार तक का वक्त है. आप 19 दिसंबर को खुली सरकारी गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2022-23 की तीसरी सीरीज को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं, जो सिर्फ 23 दिसंबर तक खुली है. इसके बाद इस वित्त वर्ष (financial year) की चौथी सीरीज 6 से 10 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी.
ये भी पढ़ें: Wilful defaulters: बैंकों का ₹92,570 करोड़ हजम करनेवाले टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स में मेहुल चोकसी सबसे ऊपर
RBI ने गोल्ड बॉन्ड की तीसरी सीरीज के लिए कीमत 5,409 रुपये प्रति ग्राम तय की हुई है. डिजिटल मोड (digital mode) से आवेदन करने पर इसकी कीमत 5,359 रुपये प्रति ग्राम पड़ेगी. इस गोल्ड बॉन्ड पर ग्राहकों को 2.50 फीसदी का ब्याज (Interest) भी मिलता है. जो हर 6 महीने में ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर (Transfer) कर दिया जाता है.